नई दिल्ली। बैंक खाते में पैसा जमा करने जा रहे हैं तो आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण जानकारी है। देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने नए नियमों में बदलाव करने को कहा है सरकार बैंक खाताधारकों को सशक्त बनाने के लिए बड़े कदम उठाएगी।
ये भी पढ़ें :-Union Budget 2019: जल प्रबंधन, स्वस्थ समाज और नागरिकों की सुरक्षा पर फोकस
आपको बता दें कोई भी व्यक्ति किसी भी बैंक में जाकर या फिर किसी खाताधारक के खाते में कैश डिपॉजिट मशीन से नकद जमा कर सकता है। इसके लिए उसे सिर्फ व्यक्ति के खाते का 15 अंक की खाता संख्या डालनी होगी। फंड ट्रांसफर के दूसरे चैनल के इस्तेमाल से भी ऐसा करना मुमकिन है।
ये भी पढ़ें :-Union BUDGET 2019: सीतारमण ने संसद में पेश किया बजट, सुरक्षा और आर्थिक वृद्धि पर लगाई मुहर
जानकारी के मुताबिक वर्तमान में बैंक खाताधारक के खाते में कोई भी व्यक्ति रकम जमा कर सकता है। इस पर खाताधारक का कोई नियंत्रण नहीं होता। सरकार ऐसे खाताधारकों को सशक्त बनाने के लिए कदम उठाएगी। अब आपके बैंक खाते में आपकी मर्जी के बगैर कोई पैसा नहीं डाल पाएगा।