मुंबई। शेयर बाजार हफ्ते के पहले दिन फायदे में रहा। सेंसेक्स 160.48 अंक की बढ़त के साथ 38,896.71 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी की क्लोजिंग 35.85 अंक ऊपर 11,588.35 पर हुई। सेंसेक्स के 30 में से 15 और निफ्टी के 50 में से 27 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।
ये भी पढ़ें :-इस तरह बजाज फिनसर्व का पर्सनल लोन आपके पैसों का प्रबंधन करने में मदद कर सकता है
आपको बता दें शेयर बाजारों के पास उपलब्ध अस्थायी आंकड़े के मुताबिक शुक्रवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 850.11 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 940.12 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
ये भी पढ़ें :-बुरे दौर से गुजर रहा बैंकिंग सेक्टर, अब भूषण स्टील ने की 1775 करोड़ की धोखाधड़ी
जानकारी के मुताबिक कंपनी ने शनिवार को वित्त वर्ष 2018-19 के चौथी तिमाही के नतीजों को जारी किया था, जिसमें उसको 2223 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। 20.40 अंकों की गिरावट के बाद एनएसई पर डीएचएफएल का शेयर 48.10 के स्तर पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी दिन डीएचएफएल का शेयर 68.50 क स्तर पर बंद हुआ था।